.

28 अगस्त, 2016 की मीटिंग के निर्णय

राष्ट्रीय समग्र विकास संघ की आवश्यक बैठक दिनांक 28 अगस्त 2016, रविवार को सांय 3 बजे से प्रारम्भ होकर 7 बजे तक चंद्रशेखर भवन में चली। उक्त मीटिंग की अध्यक्षता मान्यवर बी.के. गौतम जी, एडवोकेट ने की। सम्मानित मेम्बरानों ने सर्वसम्मति से निम्नांकित विषयों को पास किया गया।

1. संस्था का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्री सांभरिया जी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि रजिस्ट्रेशन "समग्र विकास संगठन" के नाम से दिल्ली क्षेत्र का करा लिया जाय। जिसकी जिम्मेवारी श्री जी. आर.सांभरिया, एडवोकेट श्री के.के. एल. गौतम, एडवोकेट श्री बी.के. गौतम, श्री शीशपाल सिंह और डा. भगवान दास जी को सौपी गई।

2. अगली चुनाव की बैठक की तिथि 1 या 9 अक्टूबर 2016 (शनिवार या रविवार) निश्चित की गई । गांधी पीस फाउंडेशन बुक करने की जिम्मेबारी श्री अच्छे लाल जी और चुनाव आयोजन समिति की होगी, जिसमें श्री आर.सी. मीणा, श्री पुरुषोत्तम कुमार, श्री पी.डी. बिन्दोरिया, श्री शिव दर्शन कोरी और श्री बी के गौतम, महा सचिव और अध्यक्ष होंगे।

3. इलेक्शन ऑफिसर केंद्र सरकार के निदेशक होंगे और दो ऑब्जर्वर 1. कन्वीनर आमोद तथा अध्यक्ष सेवास्तंभ रहेंगे। नोटिफिकेशन सितंबर के प्रथम सफ्ताह में स्थान का चयन होने के बाद कर दिया जायेगा।

4. कमेटी संघ के सदस्यों को इन्फॉर्मेशन देगी। नए सदस्यों को सदस्यता शुल्क 100 रूपये की रसीद देकर चुनाव में शामिल किया जा सकेगा।

5. श्री अच्छे लाल जी ने गत वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।

6. पिछली मीटिंग के मिनिट्स सहित एजेंडा के सभी विषय सर्वसम्मति से पास कर दिए गए, कार्रवाही रजिस्टर में उक्त व्योरा और सदस्यों के हस्ताक्षर दर्ज कर दिए गए हैं।

जी आर सांभरिया

राष्ट्रीय महासचिव