राष्ट्रीय समग्र विकास संघ (रजिस्टर्ड)
-कार्यवृत्त-
2020-22
जनरल बॉडी मीटिंग
दिनांक 18.03.2023 (शनिवार) को उक्त वार्षिक बैठक निर्धारित एजेंडा के अनुसार अपराह्न 1:00 बजे से 5:00 बजे तक गांधी पीस फाउंडेशन के मुख्य सभागार, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित की गई, संगठन के अध्यक्ष डॉ जय करन जी की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष डॉ आर सी व्यास जी ने बैठक की अध्यक्षता की। सर्वप्रथम इस बैठक में उपस्थित सदस्यों का डॉ आरसी व्यास जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन द्वारा स्वागत किया। तत्पश्चात जनरल सेक्रेटरी श्री राम प्रकाश जी ने संघ की द्विवार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और कोषाध्यक्ष डॉ सिया राम जी द्वारा संघ का द्विवार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उक्त दोनों रिपोर्ट्स पर सदस्यों द्वारा चर्चा की गई और दोनों रिपोर्ट्स को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
राष्ट्रीय समग्र विकास संघ की पिछली जनरल बॉडी मीटिंग 19 जनवरी 2019 को नई दिल्ली के 9, भगवानदास रोड पर कृष्णा मेनन भवन के कक्ष संख्या 105 में हुई थी जिसमें 2018 -19 की कार्यकारिणी को भंग कर 2020-21 हेतु नई कार्यकारिणी गठित की गयी। संविधान में एक वर्षीय कार्यकाल के स्थान पर सर्वसम्मति संशोधन करके दो वर्षों के लिए अगली कार्यकारिणियों का कार्यकाल निर्धारित किया गया था। कोरोना काल में मिटिगों की अनुमति न मिलने के कारण डॉ जय करन जी की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी का कार्यकाल सभी सदस्यों की सहमति से एक वर्ष और बढ़ा दिया। इस प्रकार इस कार्यकारिणी को 2020 से 2022 के आलावा 18 मार्च 2023 तक कार्य करने का अवसर मिला। सामान्यत: तीन वर्षों का समय पूरा होने के उपरांत यह मीटिंग दिसम्बर 2022 तक होनी चाहिए थी उसके स्थान पर ढाई माह के विलंब से 18 मार्च 2023 को जनरल बॉडी 2020-22 की बैठक हुई है।
सदन में उपस्थित सदस्यों ने वर्तमान एक्सटेंडेड कार्यकारिणी 2020-22 को भंग कर नई द्विवार्षिक कार्यकारिणी 2023-24 के चुनाव हेतु प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। उक्त प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित होने के बाद कार्यकारिणी- 2023-24 के चुनाव हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करने की अनुमति सदन द्वारा प्रदान की गई।
कार्यकारिणी 2023-2024 के पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया
चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी करने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारी श्री धनवीर सिंह जी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। संघ की कार्यकारिणी द्वारा चुनाव का निर्णय लेने के बाद इलेक्शन नोटिफिकेशन जारी करके चुनाव का स्थान तिथि और समय की घोषणा की गई। इसका पूरा विवरण चुनाव नोटिफिकेशन में उपलब्ध कराया गया और उसे संघ की वेबसाइट www.rssindia.com पर गतिविधियों वाले हैडिंग में जारी किया गया।
चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए आगे की कार्यवाही चुनाव अधिकारी श्री धनवीर सिंह के हवाले कर दी गयी। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संचालित कराने के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों के रूप में आमोद संगठन के प्रतिनिधि और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री पीआई जोस और डॉ अंबेडकर एजुकेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश मधोलिया जी उपस्थित रहीं।
उक्त चुनाव को संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी पदों के चुनाव हेतु निर्धारित निर्वाचन फॉर्म का उपयोग किया गया। सभी पदों हेतु दो दो प्रस्तावकों के हस्ताक्षर के साथ आवेदन आने के बाद एक-एक पद पर बारी बारी से सदस्यों ने सहमति प्रदान की। किसी पद पर कांटेस्ट न होने के कारण कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किये गए। नव-निर्वाचित कार्यकारिणी (2023-2024) हेतु चुने गए पदाधिकारियों के नाम और टेलीफोन नंबर निम्न तालिका में प्रस्तुत है:
क्रम पद नाम मोबाईल नम्बर ईमेल आईडी
1. संरक्षक-आजीवन श्री हीरा लाल एडवोकेट 9871393954 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
नव-निर्वाचित कार्यकारणी समिति
1. अध्यक्ष डॉ आर सी व्यास 8851787313 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
2. महासचिव डॉ सिया राम 9958266309 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
3. सचिव सांस्कृतिक श्री धर्मपाल गोठवाल 9858445213 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
4. कोषाध्यक्ष श्री अच्छे लाल 9868516262 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
5. उपाध्यक्ष श्री शिवचरण दास 9650941358 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
6. उपाध्यक्ष श्री राम प्रकाश 9968896227 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
7. संयुक्त सचिव श्री राज कुमार 8826413334 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
निर्वाचित कार्यकारणी सदस्य
8. सदस्य श्री के के एल गौतम 9871911183 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
9. सदस्य श्री धनवीर सिंह 8800634319 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
10. सदस्य ्श्री नवल सिंह 9911479029 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
कोर कार्यकारणी सदस्य
11. सदस्य कर्नल आर एल राम 9717410952 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
12. सदस्य ्श्री् ओ पी् महायान 9313677077 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
13. सदस्य डॉ भगवान दास 9968213151 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
जनरल बॉडी द्वारा नामित सस्कृति बोर्ड
1. चेयरमैन बोर्ड श्री राम किशोर वर्मा 9582252014 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
2. सदस्य बोर्ड श्री जे एस निगम 8178746812 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
3. सदस्य बोर्ड श्री सत्य नारायण 9811522346 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
जनरल बॉडी द्वारा नामित स्वास्थ्य-चिकित्सा बोर्ड
4. चेयरमैन चिकित्सा बोर्ड डॉ मेघा खोब्रागड़े 9013578183 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
जनरल बॉडी द्वारा नामित ऑडिटर बोर्ड
5. ऑडिटर श्री पीडी बिंदोरिया 9582137280 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
6. ऑडिटर श्री यशपाल सिंह 9968882663 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
पदेन सदस्य
संस्थापक-अध्यक्ष श्री के सी पिप्पल 9868996935 This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
चुने गए नए पदाधिकारियों का जनरल बॉडी द्वारा स्वागत किया गया। नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा जनरल बॉडी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सहयोग की अपील की। कर्नल आरएल राम साहब ने कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने में शुरू से अंत तक कोर्डिनेशन द्वारा विशेष भूमिका ऐडा की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में से वर्तमान उपाध्यक्ष श्री शिवचरन दास और श्री रामप्रकाश, महासचिव डॉ सियाराम, कोषाध्यक्ष श्री अच्छे लाल, सदय श्री के के एल गौतम एडवोकेट और सदस्य श्री धनवीर सिंह, सांस्कृतिक बोर्ड के चेयरमेन श्री रामकिशोर वर्मा, मेडिकल बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ मेघा खोब्रागड़े और नए अध्यक्ष डॉ आर सी व्यास ने अपने विचार रखे और निष्ठापूर्वक संघ के नियमानुसार कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात चुनाव पर्यवेक्षक श्री पी आई जोस ने भी नई कार्यकारिणी को कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
संस्थापक अध्यक्ष श्री के सी पिप्पल ने अपने संबोधन में संघ के पांचों उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करते रहने के लिए कार्यकारिणी को प्रेरित किया तथा बधाई दी। गैर राजनीतिक, गैर आंदोलनात्मक और गैर धार्मिक स्वभाव के बाबजूद भी अपने सोधात्मक कार्यों के माध्यम से इस संगठन ने समानुपातिक आरक्षण, भृष्टाचारमुक्त चुनाव, सबको शिक्षा, सबको काम और सबको बेहतर स्वास्थ्य के क्षेत्रों में विशेष भूमिका निभाने का प्रयास किया है। जैसा कि संघ की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट में श्री रामप्रकाश जी द्वारा उल्लेखित किया है कि हमारे मुद्दों पर माननीय सर्वोच्च न्यायलय ने भी संज्ञान लिया है। हमें और अधिक काम करने की आवश्यकता है दो तीन साल कोविड संकट के बजह से कार्य में शिथिलता रही यह स्वाभाविक था, हम आज जीवित हैं यही सबसे बड़ी उपलब्धि है।
संघ के संरक्षक श्री हीरालाल जी द्वारा वार्षिक बैठक में उपस्थित होने वाले सदस्यों और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने वाले चुनाव अधिकारी श्री धनवीर सिंह चुनाव पर्यवेक्षक श्री पी आई जोस और श्रीमती कमलेश मधोलिया का आभार व्यक्त किया।
संरक्षक महोदय के धन्यवाद भाषण के बाद सामान्य सदन की कार्यवाही अगली जनरल बॉडी बैठक तक स्थगित कर कर दी गई। उन्होंने कहा RSVS के मिशन को विस्तार देने की अगली जिम्मेदारी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की होगी, वे पुराने पदाधिकारियों से यथाशीघ्र अपना चार्ज और गतिविधियों की जानकारी लेकर कार्य करना शुरू कर दें।
बिना किसी विलम्ब के डॉ अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल 2023 को संसद मार्ग पर हमेशा की तरह मनाने के लिए, नई कार्यकारिणी की पहली बैठक बुलाने का प्रबंध करें। धन्यवाद,
राम प्रकाश
महासचिव
9968896227