.

12.01.2019 की कार्यकारिणी बैठक का -कार्यवृत्त-

राष्ट्रीय समग्र विकास संघ
दिनांक 12.01.2019 की कार्यकारिणी बैठक का

-कार्यवृत्त-

संघ के माननीय अध्यक्ष श्री हीरालाल जी की अध्यक्षता में निर्धारित एजेंडा के अनुसार "राष्ट्रीय समग्र विकास संघ" (RSVS) की  मीटिंग दिनांक 12.01.2019 (शनिवार) को अपराह्न 2.00 से 6.00 बजे तक Hotel Golden Tulip, Mohan Nagar Road Sector 18, C 5 Vasundhara Ghaziabad में सम्पन्न हुई।  

उक्त मीटिंग में संघ के अध्यक्ष श्री हीरालाल जी द्वारा उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया गया और संघ के संस्थापक श्री के सी पिप्पल जी द्वारा संघ के 5वें स्थापना दिवस को सफल बनाने में प्रत्येक सदस्य को तन मन और धन से संगठन को सहयोग देने के लिए प्रेरक भाषण दिया जिसका बैठक में उपस्थित सभी सदियों करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया गया ।

बैठक में संघ के अध्यक्ष श्री हीरालाल जी  ने अपने भाषण में संगठन की बैठक में उपस्थित सदस्यों को 5वें स्थापना दिवस के संबंध में अब तक की तैयारी का एक एक करके विवरण दिया एवम स्थापना दिवस की पूर्व घोषित सातों कार्यकारिणी समिति के माननीय सदस्यों को अपने अपने कार्य के सम्बंध में अवगत भी कराया ।

बैठक में सामान्यत: सभी बोर्डों के सदस्य एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

चर्चा के विषय:

1. नये सदस्यों को संगठन से जोड़ने एवम कार्यक्रम में ऑडियंस को लाने के लिए संगठन के सभी जिम्मेदार  सदस्यों को फ़ोन द्वारा लोगो को सूचना देने और कम से कम 10 नए लोगों को कार्यक्रम में लाने का अनुरोध किया गया ।

2. संघ के कोषाध्यक्ष श्री राम दयाल जी ने संगठन के कोष संबंधी जानकारी एक रिपोर्ट के माध्यम से प्रस्तुत की। माननीय के सी पिप्पल जी के अनुरोध के उपरांत बैठक के दौरान ही अधिकतर सदस्यों ने डोनेशन कूपन के माध्यम से डोनेशन दिया और अपने व्यक्तिगत प्रयासों से और भी आर्थिक सहयोग का आश्वासन भी दिया।

3. संगठन के पांचवें स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने हेतु कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बार यह *समारोह दिन (शनिवार), 19 जनवरी 2019* को सुप्रीम कोर्ट के सामने भगवानदास रोड और तिलक मार्ग की क्रॉसिंग पर स्थित कृष्णामेनन भवन (आइएसआइएल) के बड़े सभागार में प्रातः 10 बजे से 6 बजे तक 2 सत्रों में होना तय किया गया है। समारोह के कार्यक्रम संचालन हेतु जिम्मेदारियो का वितरण अध्यक्ष महोदय पहले ही कर चुके है।

4. डॉ जयकरण जी द्वारा "युवा बेरोजगार एवं असंगठित श्रमिक: समस्या और समाधान" विषय को और अधिक सरल भाषा में रखने का प्रस्ताव रखा परंतु चर्चा के उपरांत इसी विषय को उपयुक्त समझा गया।

5. डॉ महिपाल जी द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि बहुजनों के लगभग ढाई लाख संगठन है जिनमें भारत रत्न डॉ भीमराव जी का साहित्य पहुचाया जाय और कोमन कोज हेतु एक हो कर काम किया जाय।

7. श्री रमेश बंगालिया जी ने इस बात पर बल दिया कि कार्यक्रम में बहुजन गायकों और बहुजन पथ प्रदर्शको को ही बुलाया जाय।

8. संघ के महासचिव ने इस बात पर बल दिया कि संघ के लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखा जाय एवम बैठक में आमंत्रित सभी माननीय सदस्यों के विचारों को सुना जाय ताकि संगठन को वैचारिक रूप से और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके। इसी कड़ी को आगे बढाते हुए संगठन के वरिष्ठ एवम संथापक सदस्य डॉ भगवान दास जी ने भी इस बात पर अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में बारी बारी से खड़े हो कर अपनी अपनी बात को कहने का मौका दिया जाए ताकि संगठन में नयी  लीडरशिप का डेवलपमेंट हो सके।

9. संघ के उपाध्याय एवम मीडिया प्रभारी श्री ओ पी महायान जी ने बहुजन मीडिया को मजबूत एवम प्रभावी बनाने में  RSVS की भूमिका की प्रशंसा की और इस संबंध में अगली रणनीति पर अपने विचारों को भी  साझा किया तथा यह भी बताया कि  इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए काफी संख्या में  बहुजन मीडिया के बंधु शामिल होने जा रहे है। इसके अलावा उन्होंने बैठक में उपस्थित साथियों से अनुरोध किया  कि जो साथी समर्थ हैं वो थोड़ा ज्यादा आर्थिक सहयोग करें और जो लोग किसी कारणवश आज उपस्थित नहीं हो सके है वे अपना आर्थिक सहयोग संगठन के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रान्सफर  कर सकते हैं। जमा धनराशि का कूपन कोषाध्यक्ष श्री राम दयाल जी से बात करके इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जरूर प्राप्त करने का कष्ट करें।

10. संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री आर एल राम साहब ने प्रचार सामग्री, बैनर एवम ट्रॉफी इत्यादि की खरीद फरोक्त संबंधी जानकारी को बैठक में साझा किया।

11.डॉ मेघा खापर्डे, संयुक्त सचिव RSVS ने स्थापना दिवस में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागिता करने वाले कलाकारों की तैयारी की जानकारी को साझा की।

12. बैठक के बाद पूर्व की भांति डॉ जयकरण जी ने अपनी टीम द्वारा ब्लड शुगर, होमोग्लोबिन और ब्लड प्रेशर की फ्री जांच की।  उनके देखरेख में 19 तारीख को होने जा रहे स्थापना दिवस के अवसर पर सभागार के प्रांगण में फ्री मेडिकल चैकअप कैम्प संगठन के मेडिकल बोर्ड द्वारा लगाया जायेगा।

13. कार्यकारिणी सदस्य श्री अच्छे लाल जी को फंड मैनेजमेंट में श्री राम दयाल जी के कार्य में  सहयोग करने हेतु अतिरिक्त जिम्मेदारी सोपी गयी। उपलब्ध लिस्ट के आधार पर वे लोगों से सम्पर्क स्थापित करके यथोचित कोष की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे।

14. इस बार संगठन के मीडिया पार्टनर एस एम न्यूज चैनल से स्थापना दिवस समारोह को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

संगठन के हित में समाजोपयोगी आपके आवश्यक सुझाव हमेशा सादर आमंत्रित हैं।
धन्यवाद,

पुरुषोत्तम कुमार
महासचिव, आरएसवीएस
दिनांक: 13.01. 2019
मो. 9868099889